दक्षिणावर्ती शंख शास्त्रों में बेहद खास माना गया है। दक्षिणावर्ती शंख का विधि-विधान से पूजा कर घर स्थापित करने पर प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलता है।
इतना ही नहीं दक्षिणवर्ती शंख को यदि विधिपूर्वक घर में स्थापित किया जाए तो घर में धन की कभी कमी नहीं होगी। दक्षिणवर्ती शंख को अगर शुद्धिकरण की सही विधि से घर में रखा जाए तो धन की कभी कमी नहीं होगी। बिना शुद्धिकरण रखा गया दक्षिणावर्ती शंख अपने प्रभावों में निष्क्रिय रहता है।
दक्षिणवर्ती शंख को ऐसे करें शुद्ध –
शास्त्रों के अनुसार दक्षिणावर्ती शंख को शुद्ध करने के लिए सबसे पहले आप इतना बड़ा एक लाल कपड़ा लें जिसपर शंख आ जाए। अब इस कपड़े के ऊपर दक्षिणवर्ती शंख को रखकर उसमें गंगाजल भर लें। इसके बाद आसन पर बैठकर पांच बार इस मंत्र का जाप करें- “ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:”
मंत्र जाप की विधि
ब्रह्म मुहूर्त या सूर्योदय से पहले स्नान करने के बाद यह काम करें। सप्ताह में किसी भी दिन इस मंत्र का जाप किया जा सकता है लेकिन ध्यान रखें कि इस मंत्र का आपको 5 बार जाप करना है। दक्षिणवर्ती शंख की शुद्धि हो जाएगी।
दक्षिणवर्ती शंख के लाभ
दक्षिणवर्ती शंख को धन-संग्रह में रखने से धन यानि आर्थिक लाभ, अन्न-संग्रह में रखने से अन्न यानि समृद्धि और वस्त्र-संग्रह में रखने से वस्त्र यानि कि भौतिक सुविधाओं की वृद्धि होती है।
Reviews
There are no reviews yet.